Haryana

अनिल खत्री ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी डोपिंग बिल का किया स्वागत

भारतीय तैराकी संघ एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया ऐतिहासिक कदम

झज्जर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल-2025 और नेशनल एंटी डोपिंग अमेंडमेंट बिल-2025 के पारित होने का स्वागत किया। उन्होंने इसे खेल प्रशासन और डोपिंग रोधी नीतियों में क्रांतिकारी कदम बताया।

अनिल खत्री ने सोमवार को कहा कि खेल मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा पेश किए गए इन विधेयकों को विपक्ष के विरोध के बीच भी पारित किया गया, जो इसकी अहमियत को दर्शाता है। नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल-2025 के तहत खेल महासंघों के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय खेल बोर्ड का गठन किया जाएगा। साथ ही बीसीसीआई जैसे बड़े संगठनों को भी इस बोर्ड के दायरे में लाया जाएगा, जो खेलों में नैतिकता और खिलाड़ियों के कल्याण को बढ़ावा देगा। दूसरी ओर, नेशनल एंटी डोपिंग अमेंडमेंट बिल-2025 के माध्यम से नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी को और स्वायत्तता प्रदान की गई है, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के मानकों के अनुरूप है।

अनिल खत्री ने उपरोक्त नए प्रावधानों के लिए केंद्र सरकार के खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उनकी टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों के पारित होने से भारत न केवल अपने खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा, बल्कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में भी एक ठोस कदम बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के हितों की रक्षा और खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के इस प्रयास के लिए सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की जानी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top