Haryana

सोनीपत:इनेलो ने जॉनी बंसल को आईएसओ जिला अध्यक्ष बनाया

सोनीपत: इनेलो छात्र इकाई आईएसओ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी जॉनी  बंसल का स्वागत

सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कबीरपुर में हुए स्वागत समारोह में इंडियन

नेशनल लोकदल ने अपनी छात्र इकाई आईएसओ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी जॉनी बंसल को

सौंपी। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने मौजूदा सरकार पर बेरोजगारी और शिक्षा में गिरावट

का आरोप लगाते हुए युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया। इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी छात्र इकाई इंडियन स्टूडेंट्स

ऑग्रेनाइजेशन (आईएसओ) के सोनीपत जिला अध्यक्ष के रूप में कबीरपुर निवासी जॉनी बंसल की

नियुक्ति की।

सोमवार को कबीरपुर गांव में आयोजित स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष कुणाल

गहलावत और युवा जिलाध्यक्ष विकास मलिक ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

दीं। कार्यक्रम में कुणाल गहलावत ने कहा कि आज छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिर्टी आरएसएस की प्रयोगशाला बन गई हैं, बेरोजगारी बढ़

रही है, परीक्षा केंद्र दूर दिए जा रहे हैं, और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

उन्होंने सरकार पर शिक्षा सुधार की अनदेखी और शराब की दुकानों पर ध्यान देने का आरोप

लगाया।

विकास मलिक ने कहा कि इनेलो ने हमेशा युवाओं के हित में योजनाएं

चलाई हैं, जैसे बेरोजगारी भत्ता और बस पास सुविधा। जॉनी बंसल ने पार्टी नेतृत्व का

धन्यवाद करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाबीर शर्मा, आशीष

सुहाग, जयदीप सरोहा सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा

शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top