Bihar

डीएम ने अधिकारियों के साथ सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर की बैठक

अररिया फोटो:डीएम की अधिकारियों के साथ बैठक

अररिया, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण के लिए सोमवार को बैठक की।

बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में डीएम द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में डीएम द्वारा सभी सीओ को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अन्तर्गत राजस्व महाअभियान की सभी पूर्व तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top