
वाराणसी,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित अंडर 23 प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों की फ्रीस्टाइल 61 किलो भार वर्ग में काशी के लाल सुंदरम यादव ने सोना (स्वर्ण पदक) जीता है। सुंदरम के इस स्वर्णिम सफलता पर पैतृक गांव मिल्कीचक में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सोमवार को आगरा से सुंदरम वाराणसी पहुंचे तो खेल प्रेमियों के साथ पूरा गांव उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। ग्राम प्रधान पार्वती देवी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा तिरंगा झंडा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए युवा पहलवान सुंदरम के साथ मिल्कीचक गांव के अखाड़ा पर पहुंचे। अखाड़े पर जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव तथा सपा नेता सुधीर यादव के अगुवाई में क्षेत्रीय लोगों ने स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुंदरम को मिष्ठान खिलाकर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यहां सुंदरम ने पिता दूधनाथ यादव तथा मां रेखा देवी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पहलवान सुंदरम यादव के पिता दूधनाथ यादव दूध का कारोबार करते हैं तथा उनकी मां रेखा देवी गृहणी है।
जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने कहा कि पहलवान सुंदरम यादव ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने गांव के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्वागत करने वालों में नागा यादव, रामजतन यादव, मनोज यादव, सूरज यादव, अजय यादव, रामनरेश यादव, विजय यादव, किशन यादव, गोविंद यादव आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
