Haryana

फरीदाबाद : डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया आरोपित

फरीदाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में धीरज नगर फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया की 27 नवंबर 2024 को उसके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वंय को ट्राई का कर्मचारी बताया फिर उन्होंने बताया की उसका मोबाईल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग व अश्लील मैसेज भेजने में प्रयोग हुआ है तथा उसे मुंबई क्राईम ब्रांच में फोन करने के लिए कहा जिन्होने मेरा तीन सौ करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त होना बताया। जिसके बाद उसके सारे बैंक अकाउंट व आई.डी कार्ड कथित मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारी ने आनलाईन मंगवाए तथा कहा कि आप सी.बी.आई के जांच के घेरे में है तथा जांच पूरी होने तक आप सी.बी.आई की कस्टडी में अरेस्ट रहेगें जिसके बाद कथित जांच अधिकारियो द्वारा विभिन्न तरीकों से शिकायतकर्ता से आरटीजीएस के जरिए कुल 60 लाख 15 हजार रुपए ऐंठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार (27) निवासी गांव अलतवा जिला डिडवाना कुचामन, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश कुमार ने खाताधारक सज्जन दान चारण का खाता लेकर आगे दिया था। जिसके गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बीए पास है तथा डिडवाना में फाईनेन्स के ऑफिस पर काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top