Haryana

जनस्वास्थ्य विभाग शिकायतकर्ता के लंबित मानदेय का शीघ्र करवाएं भुगतान

परिवेदना समिति की बैठक लेते उपायुक्त धमेंद्र सिंह।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक रखी गई शिकायतें

बैठक के एजेंडे में शामिल 16 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा

रोहतक, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता विजय कुमार को लंबित मानदेय का भुगतान करवाए तथा उन्हें एचकेआरएन में पोर्ट करवाएं। उपायुक्त धमेंद्र सिंह विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक के एजेंडे में शामिल 16 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा 6 शिकायतें लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय वाल्मीकि बस्ती निवासी विजय कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार शिकायतकर्ता को लंबित मानदेय का भुगतान करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों को प्रेम नगर में नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को हैफेड फिडर से पानी की आपूर्ति करवाने की फिजिबिलिटी जांची जाए। उन्होंने कहा कि सीवर की सफाई सुपर सकर मशीन से करवाने के लिए आगामी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने स्थानीय देवी निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार को कॉलोनाइजर के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने करौंथा निवासियों की शिकायत की सुनवाई करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहतक को आगामी 10 दिन में प्लॉट धारकों को प्लॉटों का कब्जा दिलवाने के निर्देश दिए। धर्मेंद्र सिंह ने गांव दतौड़ निवासी जयभगवान की शिकायत की सुनवाई करते हुए सांपला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत की गली से अवैध कब्जा हटवाए।

उन्होंने गांव समचाना निवासी नरेश कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत से प्रस्ताव लेकर उपमंडलाधीश न्यायालय में कब्जा हटवाने बारे केस दायर करें। उन्होंने कटेसरा निवासी विनोद कुमार की शिकायत करते हुए कलानौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शेष अवैध कब्जों को तुरंत हटवाए।

——-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top