Haryana

हिसार : विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर चाय पर चर्चा का आयोजन

चाय पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित सीजेएम अशोक कुमार व अधिकारीगण।

हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हिसार के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन तथा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मोक्ष ओल्ड ऐज होम में विशेष कार्यक्रम चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकार व विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता महावीर और अधिकार मित्र रविंदर ने साेमवार काे वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ता महावीर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 के तहत बुजुर्गों को भरण-पोषण, देखभाल और गरिमा से जीवन जीने का कानूनी अधिकार प्राप्त है। यदि किसी कारणवश परिवारजन उनकी देखभाल नहीं करते, तो वे विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। अधिकार मित्र ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, वरिष्ठ नागरिक यात्रा रियायतें, स्वास्थ्य जांच शिविर, और विधिक सहायता योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने निकटतम विधिक सेवा केंद्र, तहसील कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को योजनाओं से संबंधित पंपलेट व पुस्तिकाएं वितरित की गईं, ताकि वे घर पर भी इनका अध्ययन कर सकें और अपने परिचितों को जानकारी दे सके। पुस्तिकाओं में योजनाओं का आवेदन करने की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेजों की सूची और हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए थे। सीजेएम अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से युवा पीढ़ी लाभान्वित होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए तत्पर रहेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top