
कटिहार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि कटिहार जिला अंतर्गत गंगा, कोसी, बरांडी एवं कारीकोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कुर्सेला, बरारी, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद, तथा प्राणपुर अचलों के 37 पंचायतों 232 वार्डों, तथा 02 नगर पंचायतों के 15 वार्डों में 312100 जनसंख्या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। जिलाधिकारी ने सभी जिला टास्क फोर्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तटबंधों की सुरक्षा के लिए नियमित निगरानी, पशु चारा और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था, और पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
बैठक में गजेटियर टीम के सदस्य डॉ. मो मुबारक अली ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा गजेटियर की पांडुलिपि तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को साक्ष्य और जानकारी मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया जाए। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी विभागों को गजेटियर की पांडुलिपि तैयार करने हेतु कार्य को निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी जुड़े थे।
————-
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
