Bihar

बिहार के भागलपुर में मवेशी का चारा लाने गए वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर में बकरी के चारा काटने गए वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना उस वक्त घटी जब बाख़रपुर पश्चिमी पंचायत निवासी 68 वर्षीय राजेंद्र रविदास बकरी के चारा काटने गांव के बाहर कुंवर टोला अम्मापुर मोड़ समीप आम बगान के पास बाढ़ के पानी में चारा काटने बीते शाम गए हुए थे। उसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई‌।

परिजन ने घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम तक शव को खोज बिन करते रहे। हालांकि शव रात होने के कारण नहीं मिल पाया था। सोमवार सुबह स्थानीय मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र रविदास के शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया। बाखरपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। है इधर परिजन को रो रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top