Bihar

एक बारिश भी झेल नहीं पाया नवनिर्मित सड़क,नए सड़क की जीर्णशीर्णता पर उठ रहा नप प्रशासन पर सवाल

अररिया फोटो:नव निर्मित सड़क का हाल

अररिया, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज नगर परिषद अपनी कारगुज़ारियों के कारण हमेशा से चर्चा में रहता है। विकास के नाम पर लूटखसोट का आलम यह है कि एक बरसात का मौसम भी नवनिर्मित सड़क झेल नहीं पाया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 और 20 में महत्वपूर्ण सड़क हाई स्कूल रोड में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक बना सड़क महज कुछ दिनों में ही उखड़ने लगा है।

पहली बारिश में ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे नजर आने लगे हैं। लायंस नेत्रालय के आसपास सड़क पर घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को आवागमन में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा रहा है।नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर जगह-जगह बहाया जा रहा है। खासकर महिलाओं को पंचमुखी हनुमान मंदिर आने-जाने में काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही है।

हाई स्कूल रोड में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सड़क का निर्माण कार्य नगर परिषद द्वारा हाल ही में कराया गया,लेकिन समय से पहले ही सड़क की स्थिति खराब हो गई।नगर परिषद क्षेत्र का काफी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद इस का निर्माण कार्य काफी निम्न स्तर का होने की बात स्थानीय लोग कहते है।

पूर्व जिला पार्षद व स्थानीय निवासी ध्रुव दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी अनुज सिंह की मानें तो इस का निर्माण कार्य का घटिया हुआ। पहली ही बारिश में सड़क में जगह-जगह गड्ढे नजर आने लगे हैं।उन्होंने ने कहा इस सड़क के निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए और नगर परिषद प्रशासन इस सड़क की मरम्मती जल्द से जल्द करावे।इस सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण अति आवश्यक है।वहीं वार्ड संख्या 19 की पार्षद तन्नू प्रिया ने कहा निर्माण कार्य के समय भी इसके गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया गया।

इस सड़क मार्ग में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, लायंस नेत्रालय, कोसी कालोनी, ऐतिहासिक ली अकादमी हाई स्कूल, पाई वर्ल्ड विधालय,सरस्वती विद्या मंदिर समेत कई प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है।यह सड़क नगर परिषद और पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।स्थानीय लोगों ने सड़क की जिलाधिकारी से हाल ही में बने सड़क की गुणवत्ता की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग करते हुए सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top