
पौड़ी गढ़वाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को जिला पंचायत सभागार में कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन किए।
एआरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा.वीके यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 02 और उपाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं।
अध्यक्ष पद पर धौलकंडी सीट से सदस्य रचना बुटोला,कोटा सीट से सदस्य दीपिका इष्टवाल ने नामांकन किया। वहीं,उपाध्यक्ष पद पर कुल्हाड़ सीट से सदस्य महेंद्र राणा,सिंगोरी सीट से चंद्रभानु बिष्ट,अंदरोली सीट से नीलम कुमार व चैधार सीट से सदस्य आरती नेगी ने नामांकन किया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
