Jharkhand

जेवीएम के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्‍चे

रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय स्कूल, पुंदाग में विश्व भारत परिषद की ओर से आयोजित भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जेवीएम श्यामली के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 36 स्कूलों ने हिस्सा लिया था।

सीनियर वर्ग (कक्षा नौवीं से 10 वीं) में, अर्श राजवीर सिन्हा और काशवी रॉय की टीम ने अपने ज्ञान और सूझबूझ से दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। वहीं, जूनियर वर्ग (कक्षा छह से आठवीं) में वैभव और शैली की टीम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने चारों विजेता छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में देश के इतिहास, संस्कृति और ज्ञान के प्रति रुचि जगाती है।

इस उपलब्धि ने जेवीएम श्यामली के शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को एक बार फिर साबित कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top