Haryana

उचाना के एसडीएम दो दिन बैठेंगे अलेवा, लोग नहीं होंगे परेशान

जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अलेवा ब्लॉक के लोगों को अब अपने कामों को लेकर उचाना नहीं आना पड़ेगा। अलेवा की तहसील में अब दो दिन सुनिश्चित करके एसडीएम दलजीत सिंह वहां जाएंगे। यहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। यहां पर अलेवा ब्लॉक के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते है। उचाना ये अलेवा की दूरी 30 किलोमीटर के आसपास है।

यहां पर आने-जाने के लिए वाहनों की कम आवागमन होने के चलते आम जनमानस को आने-जाने में परेशानी होती है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा अपने आवास पर लगाए जाने वाले जनता दरबार में लोगों ने मांग की थी। एसडीएम उचाना से भी लोगों ने मिलकर ये मांग की थी कि अलेवा में महीने में कम से कम दो बार एसडीएम तहसील कार्यालय आए ताकि लोगों को अपने कामों को लेकर उचाना न आना पड़े अलेवा में ही उनके काम बन सकें। ये मांग विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा लोगों की पूरी कर दी है।

विधायक का जताया लोगों ने आभार

अलेवा ब्लॉक के सतबीर, कुलबीर, मंजीत, बलजोर ने कहा कि उचाना उपमंडल कार्यालय में आने पर पूरा दिन उनका आने-जाने में लग जाता है। आने-जाने में वाहनों का यहां पर कम आवागमन के चलते परेशानी होती है। अलेवा में एसडीएम महीने में दो बार तहसील कार्यालय में आए तो उनको उचाना आना-जाना नहीं पड़ेगा। इसको लेकर एसडीएम के साथ.साथ विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से भी मांग की थी। ये मांग उनकी पूरी विधायक ने कर दी है। अब उनको काम के लिए उचाना नहीं आना-जाना पड़ेगा। महीने में दो दिन एसडीएम अलेवा तहसील के लिए सुनिश्चित करेंगे।

दो दिन अलेवा तहसील में जाकर सुनेंगे समस्या

सोमवार को एसडीएम दलजीत सिंह ने कहा कि महीने में दो दिन का शेड्यूल अलेवा तहसील का बनाया जाएगा। यहां पर अधिकारियों के साथ वो लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सीएम के आदेशानुसार सोमवार, गुरूवार को उपमंडल कार्यालय में समाधान शिविर लगाया जाता है। जल्द दो दिन महीने में कौन से होंगे ये सुनिश्चित किया जाएगा। उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि वो हर रोज अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुनते है। अलेवा ब्लॉक के लोगों द्वारा महीने में दो बार एसडीएम के अलेवा तहसील में बैठ कर लोगों की समस्याओं के सुनने की मांग की थी ताकि अलेवा ब्लॉक के लोगों को उचाना न आना पड़े। एसडीएम से बातचीत कर लोगों की ये मांग पूरी कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top