Haryana

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलाें में मुख्य अतिथि बनेंगे सैनिक व पूर्व सैनिक

-निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियाें काे जारी किए निर्देश

चंडीगढ़, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस बार प्रदेश के स्कूलों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में सैनिकों व पूर्व सैनिकों को बुलाने का फैसला किया है। यही नहीं स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सैनिकों द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सोमवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल मुखियाओं को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिक और कार्यरत सैनिकों से ध्वजारोहण कराया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी अपने परिवार, रिश्तेदारी, गांव, शहर, कस्बे के सेना में कार्यरत सैनिकों, अधिकारियों को पोस्टकार्ड के जरिये सलाम भेजेंगे। पत्र लेखन का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिम्मेदार नागरिक, संवेदनशील मानव आौर सशक्त लेखक को तैयार करना है। विद्यार्थियों के पत्रों की छंटनी के बाद उन्हें पोस्टकार्ड व डाक लिफाफे के जरिये मुख्यालय पहुंचाया जाएगा।

निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर देश के रक्षकों को सलाम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे और अपने गांव व क्षेत्र के सभी भूतपूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार करेंगे। एसएमसी की ओर से अपने गांव शहर के सबसे अधिक उम्र वाले भूतपूर्व सैनिक का चयन किया जाएगा (चाहे वह किसी भी पद से रिटायर्ड हुआ हो) और उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया जाएगा।

—-

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top