Haryana

हिसार : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा एवं एकता का संदेश दें नागरिक : रणधीर पनिहार

जनसमस्याएं सुनते विधायक रणधीर पनिहार।
तिरंगा यात्रा के दौरान उपस्थित विधायक रणधीर पनिहार।

मंगाली में विधायक ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए मौके पर समाधान के निर्देशहिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाया जाएगा।रणधीर पनिहार सोमवार को गांव मंगाली की मुख्य चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर गांव मंगाली एवं स्याहड़वा मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे, जिन्होंने गांव की विभिन्न समस्याओं को लिखित रूप में विधायक के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सडक़ मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, बिजली व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जैसी मांगें रखीं। विधायक रणधीर पनिहार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव है, उन्हें तुरंत निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को तय समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा दिया और बाकी के लिए विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी गई। ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हर समय जनता के बीच आकर समस्याएं सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। विधायक पनिहार ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराए और राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा एवं एकता का संदेश दें। कार्यक्रम में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और महिला मंडलों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर ब्लॉक समिति हिसार प्रथम के चेयरमैन सुरेंद्र मंडा, ब्लॉक समिति हिसार द्वितीय के चेयरमैन अजय गावड़, जिला महामंत्री कृष्ण सरसाना, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी, बलजीत फोगाट मंडल अध्यक्ष, बलराज धायल, हनुमान वर्मा, जोगिंद्र, पूनम, सरिता जोगी, गुलाब खनगवाल, राजेश, राजकुमार, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top