अमेठी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत डीघा गोपालपुर गांव में एक अधेड़ की जहरीले जंतु के काटने से
माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल कुमार (40) सोमवार को सुबह खेतों में काम करने गया था, जहां उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया और वह
अचेत हाेने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी माैत
हाे गई। मृतक के आठ बच्चे हैं।
जामाे थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक अधेड़ की मौत की जानकारी पर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे में घटना की जानकारी राजस्व कर्मियों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम
रिपाेर्ट आने के बाद जिला प्रशासन से उसे कुछ मदद मिल जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
