RAJASTHAN

जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आगाज

jodhpur

जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा पूरे राज्य में पंडित श्रीराम वाजपेई जयंती के उपलक्ष्‍य में 15 अगस्त तक चलाए जा रहे जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आगाज आज जिला प्रशिक्षण केंद्र में सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार और सीओ गाइड डिंपल दवे के नेतृत्व में हुआ।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर रेंजर्स की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के सिलसिले में प्रत्येक रोवर रेंजर ने एक-एक पेड़ के संरक्षण की जिम्मेवारी ली तथा कुल 101 पौधे रोपित किये। इन पौधों की रक्षा के लिए चार दीवारी के अंदर भी कांटेदार तारों से बाड़ बनाकर इन्हें सुरक्षित प्रदान की गई।

जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि भारत स्काउट गाइड पर्यावरण संरक्षण को अपनी गतिविधियों में सदैव शिखर पर रखता है और आज भारत में स्काउटिंग आंदोलन को लाने वाले पंडित श्रीराम बाजपेई की जयंती पर उन्हें हरित श्रद्धा सुमन प्रकट करने के लिए इस कार्यक्रम का आगाज इन युवा रोवर रेंजर के सौजन्य में हुआ।

जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार फोफलिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में पौध संरक्षण के लिए विशेष वित्तीय सहयोग करने का आश्वासन युवा रोवर रेंजर को दिया। यह अभियान 15 अगस्त तक अनवरत चलता रहेगा।

कार्यक्रम में रोवर अमन गिरी, लोकेश, रामविलास सैनी, सूर्य प्रताप, हितेश, राधिका का सक्रिय नेतृत्व रहा। जयंती समारोह की इसी श्रृंखला में बाप स्थानीय संघ ने स्काउटर पवन कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर पंडित वाजपेई के स्काउट गाइड आंदोलन के योगदान को स्मरण किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top