
सडक़ सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण दिया, हेलमेट का वितरण
जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितंबर तक सम्पूर्ण राजस्थान में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित शहरी सडक़ों के लिए सुरक्षित सडक़ मार्ग (सुसमा) अभियान चलाया जा रहा है। जोधपुर में सोमवार को अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जोधपुर जोन देवाराम बिश्नोई ने बताया कि इस अभियान में राजस्थान के 19 जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जोधपुर में सोमवार को अभियान के प्रथम चरण में सात किमी चिह्नित सडक़ मार्ग का सुरक्षा मापदंडों पर निरीक्षण किया गया जिसमें महाविद्यालयीन शिक्षा के एनएसएस एनसीसी एवं रोवर्स-रेंजर्स, छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। द्वितीय चरण में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा व्याख्यान आयोजित हुआ। निदेशालय उच्च शिक्षा विभाग एवं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा, शिक्षा एवं जन जागरूकता है। अभियान की पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की महिला अभियंताओं द्वारा लगभग पचास विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं महिला संगठनों को सडक़ सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही हेलमेट प्रोत्साहन के लिए बालिकाओं को रियायती दर पर आईएसआई मार्क वाले हेलमेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
