Haryana

सोनीपत: तिरंगा थीम राखियों से बेटियों ने जताया सैनिकों के प्रति सम्मान

सोनीपत: सैनिकों के बनाई राखी दिखाते हुए छात्राएं

सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज़ादी

का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ज़िले में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत ज़िले की

छात्राओं ने एक भावनात्मक पहल करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तिरंगा थीम की

राखियां तैयार कीं। राष्ट्रीय ध्वज के केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजी इन राखियों

के साथ बेटियों ने भावपूर्ण पत्र भी भेजे, जिनमें मातृभूमि की रक्षा में सैनिकों के

साहस, अनुशासन और बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

सोमवार

को पत्रों में कई बहनों ने लिखा कि भले ही सैनिक अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन इस

राखी से उन्हें महसूस होगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। कुछ ने उन्हें देश के असली

रक्षक और भारत की ढाल जैसे सम्मानजनक संबोधन दिए। पायुक्त

सुशील सारवान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल सांस्कृतिक गतिविधि नहीं,

बल्कि आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, भाईचारे और सेवा भाव की शिक्षा देने वाला कार्य

है। उनके अनुसार हर घर तिरंगा का उद्देश्य केवल तिरंगा फहराना नहीं, बल्कि प्रेम,

एकता और त्याग की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।

अभियान के तहत विद्यालयों में देशभक्ति

गीत, भाषण, चित्रकला, निबंध लेखन और तिरंगा थीम पर हस्तकला जैसी गतिविधियां आयोजित

हुईं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और उसकी गरिमा के बारे

में विस्तार से बताया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, प्रतिष्ठानों

और संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस ऐतिहासिक अवसर सहभागी बनें। साथ ही सभी क्षेत्रों में तिरंगा उपलब्ध

कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह पहल

सैनिक भाइयों के दिलों में देशवासियों के सम्मान का संदेश लेकर जाएगी और भावी पीढ़ी

को सिखाएगी कि भारत की एकता और स्वतंत्रता की रक्षा में हर नागरिक की अहम भूमिका है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top