
सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना
में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा
कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं, जिनका इतिहास बूथ लूटने और फर्जी मतदान
का रहा है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा
कि अगर हुड्डा परिवार दबंगता व फर्जीवाड़ा न करे तो गढ़ी-सांपला किलोई से भी चुनाव नहीं
जीत सकता।
सोमवार
को भाजपा जिला गोहाना द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए डॉ. शर्मा ने
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शहीद
स्मारक तक हजारों कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च किया।
पत्रकारों
से बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार
संविधान को मजबूती दे रही है और भारत को विश्व में नई पहचान दिला रही है। कांग्रेस
चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए नैरेटिव गढ़ती है, लेकिन देश उसके दस साल के
कुशासन को नहीं भूला। उन्होंने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश
कुमार के नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनेगी।
राहुल
गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़
रहा है, जिससे कांग्रेस बौखला गई है।
तिरंगा
यात्रा के महत्व पर बोलते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से राष्ट्रीय एकता,
भाईचारा और देश को आगे बढ़ाने की सोच मजबूत हो रही है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर
और पाकिस्तान में घुसकर दिए सबक से दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक,
योगेश्वर दत्त, प्रदीप सांगवान, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा
शर्मा, तीर्थ राणा, बलराम कौशिक, कुलदीप कौशिक, नरेन्द्र गहलावत, डॉ ओमप्रकाश शर्मा,
भीम, रीना शर्मा, सत्यवान दुभेटा, भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, राजेश भावड, डॉ
राममेहर राठी, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओम पब्लिक स्कूल, जेएलएन स्कूल, जैन सीनियर सेकेंडरी
स्कूल, एम आर पब्लिक स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
