
वाशिंगटन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने कहा कि बेघर लोगों को फौरन वाशिंगटन, डीसी (वाशिंगटन, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया) को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इस मसले पर संघीय पुलिस कार्रवाई का संकेत भी दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अपराध और हत्या’ की रोकथाम पर अपनी योजना का खुलासा करेंगे।
सीबीएस न्यूज के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि बेघर लोगों को वाशिंगटन, डीसी से तुरंत हटाकर दूर बसाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी में अब ऐसे लोगों के खिलाफ संघीय पुलिस आक्रामक कार्रवाई करेगी। उन्होंने वाशिंगटन शहर को संघीय नियंत्रण के दायरे में लाने का सुझाव दिया है।
ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के एक पूर्व कर्मचारी पर कथित हमले के बाद डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में संघीय कानून प्रवर्तन की उपस्थिति बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि बेघरों को राजधानी से काफी दूर रहने को जगह दी जाएगी। ट्रंप ने कहा कि अपराधियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इन लोगों को जेल भेजा जाएगा। ट्रंप ने रविवार सुबह ट्रुथ सोशल पोस्ट में सड़क किनारे बने शिविरों और कूड़े की तस्वीरों के साथ ऐसी टिप्पणियां की हैं।
पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ने वाशिंगटन को संघीय नियंत्रण के दायरे में लाने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग करने की भी धमकी दी थी। एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के एक प्रवक्ता ने रविवार को पुष्टि की कि उनके एजेंट्स वाशिंगटन, डी.सी. में जगह-जगह नजर रख रहे हैं। ट्रंप पहले भी डी.सी. को संघीय बनाने का विचार पेश कर चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
