West Bengal

स्वतंत्रता दिवस से पहले परेड रिहर्सल के दौरान 17 की तबीयत बिगड़ी

तिरंगा के साथ परेड के रिहर्सल

कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित परेड के रिहर्सल के दौरान गर्मी और उमस के कारण 15 छात्रों और दो पुलिसकर्मियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से नौ छात्रों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल और छह छात्रों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी की हालत स्थिर बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, कई स्कूलों के छात्रों को लेकर परेड का रिहर्सल चल रहा था, तभी अचानक कई छात्र बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा। चिकित्सकों का कहना है कि तेज गर्मी और आर्द्रता के कारण ये सभी अस्वस्थ हुए।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद मौसम में नमी और उमस बढ़ गई है। बारिश थमने के साथ ही तापमान में भी वृद्धि हुई है, जिससे दक्षिण बंगाल, खासकर कोलकाता में भयंकर उमस और लू जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से रिहर्सल के दौरान छात्र और पुलिसकर्मी अस्वस्थ हुए।

बीमार पड़े दो पुलिसकर्मियों को भी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और किसी तरह की गंभीर चिंता की बात नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top