
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार को वसंत विहार स्थित मॉडर्न स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘50वां ईयर सेलिब्रेशन ऑन रिवर लाइफलाइन्स ऑफ सिवलिजेशन‘ कार्यक्रम शामिल हुई। उन्होंने यहां विद्यार्थियों के साथ नदियों और प्रकृति के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों ने भारत की नदियों पर अद्भुत और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक जीवन में नदियों की अमूल्य भूमिका को बेहद सुंदर तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने कहा कि यह देख कर गर्व होता है कि हमारे बच्चे आज इतने जागरूक हो रहे हैं, तभी तो वे इतनी सूचनाप्रद और सारगर्भित प्रस्तुतियां दे पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार यमुना नदी और दिल्ली को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। आने वाले समय में बच्चों को एक स्वच्छ और सुंदर दिल्ली देना हमारा कर्तव्य है और इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
