
फतेहपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया शातिर बदमाश को उस समय गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, जब पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग से पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को सीएचसी धाता में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक व 820 नकद बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धाता थाना क्षेत्र के ग्राम डेंड़साही नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनोज रैदास (25) पुत्र जिराखन निवासी अजनवा कबीर, थाना खखरेरू, जनपद फतेहपुर के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज सहित कई जिलों में हत्या, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना खखरेरू में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को सीएचसी धाता में भर्ती कराया गया है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगेगा।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुग्रह वर्मा, उपनिरीक्षक गोविंद सोनकर, कांस्टेबल अंकलेश्वर प्रसाद, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व कांस्टेबल प्रवीण कुशवाहा शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
