CRIME

घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्याकर पति फरार

पति द्वारा पत्नी की गला रेतकर हत्या

हरदोई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद हरदाेई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में साेमवार काे घरेलू कलह के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद से आराेपित फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव काे पाेस्टमार्टम भेज दिया।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बेहटा गोकुल गांव में रीत कुमार परिवार के साथ रहता है। बेटी रंजना ने बताया कि पिता और मां रीता कुमारी के बीच बीते कुछ दिनाें से मनमुटाव चल रहा था। कई बार दाेनाें में झगड़े भी हुए लेकिन आस पड़ाेस और परिजनाें के हस्ताक्षेप से मामले काे शांत करा दिया जाता।

रविवार की रात काे भी दाेनाें में किसी बात काे लेकर झगड़ा हुआ था। रात में पिता रीत ने माैका पाकर कमरे में साे रही मां रीता की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हाे गएा। साेमवार सुबह जब उसकी नींद खुली ताे देखा कि खून से लथपथ हालत में मां की लाश पड़ी हुई है और पिता गायब है।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फाेरेंसिक जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू कलह के चलते महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पति घटना के बाद से फरार है। मृतक महिला की बड़ी पुत्री रंजना की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी है। —————-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top