पुरुलिया, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्व रेलवे की मुर्री–चांडिल शाखा के सुईया रेल स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक साथ तीन अज्ञात महिलाओं का शव मिलने से इलाके में हड़कंप है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जीआरपी की टीम पहुंची और शवों को तुरंत पुरूलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने यह अनुमान लगाया है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। संभवतः कहीं और हत्या कर शवों को यहां पटरी पर फेंक दिया गया हो। जांच के दौरान फॉरेंसिक और अन्य तकनीकी मदद ली जा रही है। डॉग स्कवॉड टीम भी मौके पर पहुंची है।
इस संबंध में पुरूलिया जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि इस गंभीर मामले को वे बड़ी संवेदनशीलता से देख रहे हैं। मामले की जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत महिलाओं के शिनाख्त की कोशिश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
