Madhya Pradesh

इंदौर के चोइथराम मंडी क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात का शव, फुटेज खंगाल रही पुलिस

इंदौर के चोइथराम मंडी क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात का शव

इंदौर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर में चाेइथराम मंडी क्षेत्र में साेमवार सुबह झाड़ियाें में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात के शव के आसपास कुत्ते घूम रहे थे। राहगीराें की नजर पड़ी ताे उन्हाेंने कुत्ताें काे भगाया और पुलिस काे जानकारी दी। सूचना मिलते ही राजेन्द्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार चोइथराम मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह राहगीरों ने झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव देखा। पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची की उम्र दो से तीन दिन बताई जा रही है। शव कपड़े में लिपटा हुआ था और आसपास का इलाका खाली मैदान है, जबकि आगे-पीछे कॉलोनियां स्थित हैं। इसलिए पुलिस का मानना है कि बच्ची को यहां फेंका गया है। बच्ची को कब और किसने फेंका इसे लेकर पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज मिलने पर ही सही स्थिति का पता चल सकेगा और आरोपी तक पहुंचना आसान हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top