
कुलपति व कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों ने दी विद्यार्थियों को बधाईहिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के तीन विद्यार्थियों का चयन विश्व विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान जिंदल इंडस्ट्रीज में हुआ है।चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रम एवं अत्याधुनिक अवसंरचना विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदल इंडस्ट्रीज जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में लगातार हो रहे चयन, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं पेशेवर क्षेत्र में बढ़ती साख को दर्शाते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी निष्ठा, कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प की सराहना की।भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत, कंपनी टीम में शामिल प्लांट हेड एवं 2002 बैच एचएसबी के पूर्व छात्र विकास गुप्ता, हेड इलेक्ट्रिकल (2014 बैच एमबीए डिस्टेंस के पूर्व छात्र रोहित मितल), हेड सप्लाई चेन सुमन वैष्णव तथा डीजीएम प्रमोद कुमार अग्रवाल (एचआर एवं पर्सनल) ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति, संचालन प्रक्रिया एवं ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण से परिचित कराने हेतु एक प्रभावी प्री-प्लेसमेंट टाॅक दी। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर एवं कंपनी परिसर में तकनीकी एवं एचआर साक्षात्कार संपन्न हुए।निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि बी.टेक. (ईई) एवं बी.टेक. (एमई) के कुल 24 विद्यार्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने विकास प्रधान (हेड–एचआर एवं आईआर), रवि कुमार पारीक (डिप्टी मैनेजर–एचआर एवं पर्सनल) एवं जिन्दल इंडस्ट्रीज टीम के अन्य अधिकारियों का विश्वविद्यालय के साथ निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्षों एवं उनके प्लेसमेंट समन्वयक शिक्षकों को भी मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में अभिषेक एवं विजय (बी.टेक. एमई) से तथा देवेश (बी.टेक. ईई) शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
