Uttrakhand

टैरिफ लगाने के विरोध में फूंका ट्रंप का पुतला

गोपेश्वर में अमेरिकी टैरिफ के विरोध में ट्रंप का पुतला दहन करते सीपीएम के कार्यकर्ता।

गोपेश्वर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीपीएम कार्यकर्ता की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यातों पर टैरिफ लगाने के विरोध में आज चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ट्रंप का पुतला दहन किया। सीपीएम के जिला मंत्री मदन मिश्रा ने कहा कि भारतीय निर्यातों पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से टैरिफ लगाया जाना अमेरिका की दादागिरी को प्रदर्शित करता है। जिसकी उनकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पहले भारतीय निर्यातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया और उसके बाद रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाना अमेरिकी साम्राज्यवादी मनमानी का प्रतीक है। इसका पूरी दूनियां में प्रतिरोध भी हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top