नाहन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह पतलियों स्कूल के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जबकि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तराखंड नंबर की एक कार ने तेज रफ्तार में एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और सड़क पर लंबा जाम लग गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया।
गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में इस हाईवे पर आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। हाल ही में धौलाकुआं के पास एक स्कूटी सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं गांव कोलर में ट्रक से टकराने पर एक अन्य स्कूटी सवार की भी जान चली गई थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
