Haryana

झज्जर : विदेशी वस्तुओं के खिलाफ प्रदर्शन करके किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान

झज्जर में विदेशी वस्तुओं के खिलाफ प्रदर्शन करते व्यापारी और स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता।

झज्जर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया।

स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ रैली झज्जर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और विदेशी कंपनियों के प्रति विरोध व्यक्त किया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप पुनिया ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के जवाब में हमें भी अपने स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है। इसका एकमात्र समाधान यह है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और देश में निर्मित उत्पादों को अपनाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आत्मनिर्भर भारत की अपील कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि हर नागरिक इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। रैली में हरियाणा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि यदि भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है तो हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी होगी और विदेशी कंपनियों की निर्भरता से बाहर निकलना होगा।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top