CRIME

मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी: पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी मिलने की सूचना सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में उस समय हड़कंप मच गई, जब एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मुख्यमंत्री निवास (सीएमओ) को बम से उडाने की धमकी दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी मिलने की सूचना अधिकारियों को दी गई। मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने खलबली मच गई। सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई और चप्पे चप्पे पर मुख्यमंत्री निवास की गहनता से तलाशी ली गई। आधे घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब वहां पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं नहीं मिली तो सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह मुख्यमंत्री निवास (सीएमओ) को बम से उड़ाने वाला है। इस पर कंट्रोल रूम ने जानकारी सभी पुलिस के अधिकारियों के साथ साझा की। जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मुख्यमंत्री निवास (सीएमओ) पहुंचा और तलाशी ली। करीब आधे घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब वहां पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं नहीं मिली तो सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।

मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। स्वागत कक्ष और अन्य जगह पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। सचिवालय में जनपद से आने वाली गाड़ियों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि संदिग्ध आरोपित को झुंझुनू में हिरासत में लिया गया है। आरोपित को पूछताछ के लिए जल्द ही जयपुर लाया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित मानसिक रोगी है, बाकी जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा। वहीं सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा स्निफर डॉग्स के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जुलाई में सीएमओ ऑफिस को इसी तरह की धमकी दी जा चुकी है। उस समय भी सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और परिसर की पूरी तरह जांच की गई थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top