पुरुलिया, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में रेलवे ट्रैक से सोमवार को एक महिला और दो नाबालिगों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना दक्षिण पूर्व रेलवे की मुरी-चांडिल शाखा पर सुईसा रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे की मुरी-चांडिल शाखा पर सुईसा रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में स्थानीय लोगों ने शवों को रेलवे ट्रैक के पास पडा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुरुलिया जीआरपी ने रेलवे ट्रैक पर पड़े तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया के देवेंद्र महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस शवों का परिचय जानने की कोशिश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
