Jammu & Kashmir

ऑल जेएंडके स्लीपर बस कोच ओनर एसोसिएशन का गठन

जम्मू ,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज जम्मू स्थित प्रेस क्लब में जम्मू और कश्मीर ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. अजीत सिंह ने ऑल जेएंडके स्लीपर बस कोच ओनर एसोसिएशन (जेएंडके) के गठन की घोषणा की। यह ऐतिहासिक कदम पहली बार सभी स्लीपर बस मालिकों और संबंधित ट्रांसपोर्टरों को एक छत के नीचे लाता है।

अजीत सिंह ने उनके हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि यद्यपि परिवहन जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 9% का योगदान देता है और व्यापक रोजगार प्रदान करता है फिर भी यह क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षा के कारण बदहाल है। उन्होंने अंतर-राज्यीय स्लीपर कोचों को लंबी दूरी की यात्रा की जीवन रेखा बताया, जो पर्यटन, व्यापार और आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है।

नए गठित एसोसिएशन का नेतृत्व अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा और अध्यक्ष दीपक शर्मा करेंगे जिनका काम सदस्यों को एकजुट करना, परिचालन संबंधी चुनौतियों का समाधान करना और जम्मू-कश्मीर के विकास में इस क्षेत्र की भूमिका को मज़बूत करना होगा।

अजित सिंह ने कहा कि आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है, आपकी समस्या मेरा मिशन है और आपका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी है। आज हमने एकता का बीज बोया है। मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि यह एक ऐसी ताकत बने जिसे सरकार नज़रअंदाज़ न कर सके

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top