Chhattisgarh

पमशाला एनीकट योजना के कार्यों के लिए 28 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत

रायपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे जशपुर जिले के विकासखण्ड फरसाबहार की पमशाला एनीकट योजना के प्रथम चरण हेतु 25 करोड़ दाे लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

योजना के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सामुदायिक महत्व के कार्यों, पर्यटन विकास, भू-जल संवर्धन निस्तारी एवं पेयजल हेतु जल उपलब्ध होगा साथ ही क्षेत्र में परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। योजना के निर्माण कार्यों को पूरा करने मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशाकीय स्वीकृति जारी की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top