नाहन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौत से चंद सेकंड की दूरी… और फिर एक साहसिक फैसला जिसने सबकी जान बचा ली। नेशनल हाईवे-707 पर हेवना के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब शिलाई की ओर जा रही एचपी 08A 5489 नंबर की ऑल्टो कार के ब्रेक अचानक फेल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्ता से शिलाई की ओर जा रही यह कार जैसे ही हेवना के मोड़ पर पहुंची, चालक ने महसूस किया कि ब्रेक काम नहीं कर रहे। सामने खाई में सैकड़ों फीट नीचे गिरने का खतरा था, लेकिन चालक ने बिना घबराए तेज सूझबूझ दिखाते हुए कार को तुरंत मोड़कर सड़क किनारे चट्टान से टकरा दिया।
चट्टान से टकराने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी लेकिन उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने चालक की बहादुरी और तत्काल लिए गए निर्णय की खूब सराहना की। उनका मानना है कि अगर चालक ने ज़रा भी देर की होती, तो कार खाई में गिरकर एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
