HEADLINES

यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में पांच की मौत

सांकेतिक फाेटाे

श्रावस्ती, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लाेगाें सहित पांच की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाेक जताया है।

बताया गया कि मंगलपुर गांव का एक युवक बाइक से अपनी बहन और उसके बच्चों को छोड़ने उसकी ससुराल जा रहा था। हरबंसपुर गांव के पास उसकी बाइक काे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया। एक महिला घायल है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बाद शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद श्रावस्ती में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली ने एक बाइक काे टक्कर मार दी। हाइसे में

बाइक सवार पांच लाेगाें की माैत हाे गई है। पुलिस कार्यवाही कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top