HEADLINES

देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल और इंडी गठबंधन लोकतंत्र को कर रहे बदनामः शिवराज सिंह

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च को लेकर इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी और इंडी गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं।

शिवराज सिंह ने एक्स पोस्ट में कहा कि

राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोला और जब सेना ने सारे तथ्य सामने रखे तो उनकी बोलती बंद हो गई। पहले उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए कि ईवीएम के कारण वे चुनाव हारते हैं, सबूत मांगे तो सबूत दिए नहीं। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो रणछोड़दास हो गए।

अब ईवीएम छोड़ दिया, अब एसआईआर पर आ गए, अब वोटर लिस्ट को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या कर्नाटक में कांग्रेस वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती? क्या तेलंगाना में चुनाव आयोग की गलती के कारण जीती? क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों और गलतियों के कारण जीती? क्या डीएमके गठबंधन तमिलनाडु में वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीता? क्या झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण बनी?

राहुल जी, क्या आप भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते? क्या प्रियंका जी भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीतीं हैं? क्या अखिलेश यादव भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीते हैं?

आप आरोप लगाते हो और भाग जाते हो।

शिवराज सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग आपसे एफिडेविट मांग रहा है, आपको दिक्कत क्या है एफिडेविट देने में, लेकिन आप एफिडेविट नहीं देना चाहते हैं।

आप देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। देश को बदनाम, लोकतंत्र को बदनाम करके उसे कमजोर करने का पाप कर रहे हैं।

आप जीतो तो सब ठीक है, आप हारो तो सब खराब है। शिवराज ने कहा,

मैं, देश की जनता को सावधान करना चाहता हूं। इनकी साजिशों से सावधान रहें। ये देश को कमजोर और बदनाम करने का पाप कर रहे हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top