Haryana

फरीदाबाद में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फरीदाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पन्हैड़ा खुर्द में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। थाना छांयसा पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के दाऊ जी गांव का रहने वाला जगदीश पन्हैड़ा खुर्द में कर्मवीर के मकान में किराये पर रहता था। पत्नी चांदनी और पति जगदीश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया व पति अपनी पत्नी से नाराज होकर बच्चों को लेकर गांव चला गया। पत्नी घर पर अकेली थी। उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक को शक हुआ और उसने जब लोगों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला फांसी पर लटकी हुई थी। ग्रामीणों ने थाना छांयसा पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में पहुंचा दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बादशाह खान अस्पताल बुलाया है।

—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top