CRIME

रोहड़ू में पांच साल के बच्चे से अश्लील हरकत, मिस्त्री पर एफआईआर

Crime

शिमला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

​जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका 5 साल का बेटा रोहड़ू के एक स्कूल में पढ़ता है। 10 अगस्त को उन्होंने अपने घर के एल्युमिनियम दरवाजे की मरम्मत के लिए आसिफ नाम के एक मिस्त्री को बुलाया था, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी आसिफ ने उनके बेटे के साथ अश्लील हरकत की।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ​शिकायत मिलने के बाद रोहड़ू पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top