
श्रीनगर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी बिरदी ने कहा कि 15 अगस्त के समारोह के मद्देनजर यहां रिहर्सल हो रही है और साथ ही सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि समारोह के शांतिपूर्ण और सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। ——————————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
