


अमेठी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार रात भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। बाइक पूरी तरह जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
थाना प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि बीती रात पूरे प्रेम गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की माैत हाे गई। आसपास के लाेगाें ने देखा कि कंटेनर में बाइक फंसी हुई है। ड्राइवर कंटेनर को लेकर आगे बढ़ रहा है। सड़क पर बाइक घिसते हुए जा रही थी। जिसके कारण बाइक में आग लग गई और बाइक धू धू कर जलने लगी। इसी समय कंटेनर का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई। युवक के पास से प्राप्त कागजों के आधार पर युवक की पहचान रंजीत (32) निवासी मड़वा कोतवाली जगदीशपुर जनपद अमेठी के रूप में हुई। घरवालों को सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कंटेनर को भी कब्जे में ले लिया है ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
