दरंग (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । दरंग जिले के दलगांव कौपाटी असम माला मार्ग पर बीती रात हुए भयावह सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पल्सर बाइक (एएस-13ई-3141) और आर-वन फाइव बाइक (एएस-13एस-4056) की आमने-सामने की टक्कर में शिलबारी के सहिदुल इस्लाम काजी और झाकुआपाड़ा गांव के इक़रामुल अली नामक दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। दलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगलदोई सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
