
श्रीनगर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद श्रीनगर से जम्मू जा रहे तीन पुलिस अधिकारी शहर के लासजान इलाके के टेंगन में दुर्घटना का शिकार हो गए।
घायल पुलिस अधिकारियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन वर्मा और शुभम के रूप में हुई है जबकि घायल अधिकारी की पहचान मस्तान सिंह के रूप में हुई है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
