Uttar Pradesh

औरैया: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, गांव में फैली सनसनी

फोटो - म्रतक की फाइल फोटो

औरैया, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर खेरा में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की पहचान सोनू राजपूत (27) पुत्र सुंदर राजपूत के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top