
भाेपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमर बलिदानी, महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस का आज (साेमवार को) बलिदान दिवस है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने खुदीराम बोस को बलिदान दिवस पर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने बंग भंग आंदोलन में सहभागिता की और सत्येन बोस के नेतृत्व में देश के लिए समर्पण पथ पर चल पड़े और 18 साल की उम्र में फांसी पर चढ़कर सर्वस्व न्योछावर कर दिया। राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
