Sports

क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीता कम्युनिटी शील्ड का खिताब

क्रिस्टल पैलेस के डीन हेंडरसन  एफए कम्युनिटी शील्ड के साथ

लंदन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लंदन के वेम्बली स्टेडियम में रविवार को खेले गए कम्युनिटी शील्ड मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस ने प्रीमियर लीग चैम्पियन लिवरपूल को 3-2 से पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय में मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।

गोलकीपर डीन हेंडरसन ने एक बार फिर अपनी पेनल्टी बचाने की शानदार क्षमता दिखाई, जैसा उन्होंने एफए कप फाइनल में भी किया था। सब्स्टीट्यूट जस्टिन डेवेनी ने निर्णायक पेनल्टी गोल कर पैलेस को जीत दिलाई। लिवरपूल की ओर से मोहम्मद सालाह ने पहली पेनल्टी बार के ऊपर मार दी, जबकि हेंडरसन ने एलेक्सिस मैक एलिस्टर और हार्वे एलियट के शॉट रोक दिए।

मैच की शुरुआत में ही लिवरपूल ने बढ़त बनाई। चौथे मिनट में नए खिलाड़ी ह्यूगो एकीटीके ने फ्लोरियन विर्ट्ज़ के साथ बेहतरीन तालमेल के बाद गोल किया। 17वें मिनट में वर्जिल वान डाइक के फाउल पर मिले पेनल्टी को जीन-फिलिप माटेटा ने गोल में बदलकर पैलेस को बराबरी दिलाई।

20वें मिनट में जेरमी फ्रिमपोंग ने लिवरपूल के लिए दूसरा गोल किया, जो क्रॉस की कोशिश के दौरान पोस्ट से टकराकर गोल में चला गया। इसके बाद एकीटीके ने दूसरे हाफ में लिवरपूल की बढ़त बढ़ाने के दो मौके गंवाए।

77वें मिनट में इस्माइला सार ने पैलेस के लिए दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मिनटों में पैलेस ने जीत का गोल करने की कोशिश की, लेकिन मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां डेवेनी ने विजयी शॉट लगाया।

इस जीत के साथ क्रिस्टल पैलेस ने वेम्बली में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top