पन्ना, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रविवार को एक 10 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 10.00 बजे करीब मयंक (10 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय मैयादिन अहिरवार निवासी ग्राम पिष्टा के मजरा देवपुर एक अन्य छोटे बच्चे केे अपने खेत के कुएं के पास खेल रहा था। इसी दौरान मयंक कुएं में गिर गया जब तक उसे छोटी उम्र का बच्चा दौड़कर उसके घर में परिजनों को बताया। परिजन दौड़ के आए तब तक बच्चा पानी में डूब चुका था। बच्चे मयंक को ग्रामीणों की मदद से कुआ से निकाला गया। घटना की सूचना चौकी वीरा को दी गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचा, बच्चे का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
