
रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से रविवार को रामगढ़ के नेमरा स्थित पैतृक आवास में टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा कि हम गुरुजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें। हम सभी उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोए रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
