Jharkhand

ब्रह्माकुमारी बहनों ने आईटीबीपी के जवानों को बांधी राखी

रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रह्मकुमारीज संस्थान, कांके पिठौरिया की संचालिका बीके राजमती बहन ने रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को कांके रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप जाकर कई जवानों को राखी बांधी और उनके लंबी उम्र की कामना की।

इस अवसर पर बीके राजमती और उनके साथ गई ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी जवानों को राखी बांधी। बहनों ने मिलकर सभी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर, मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।

इस अवसर पर बीके राजमती बहन ने कहा कि घर परिवार से दूर देश की सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को भी बहनों की याद आती है। उन्हें भी अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र की प्रतिक्षा रहती है। इसी भावना को समझते हुए ब्रह्माकुमारी बहनों ने आईटीबीपी कैंप जाकर जवान को राखी बांधी गई।

इस अवसर पर तेज भान सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र, प्रवीण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top